सूरजपुर :जिले के प्रेम नगर पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को उत्तर प्रदेश के नोएडा से छुड़ाने में सफलता हासिल की है. महिला उत्पीड़न के मामले में सूरजपुर जिले की स्थिति बेहद खराब है. जिले में हर इलाके से बच्चे और महिलाएं लापता हो रही है. कुछ महिलाओं को नौकरी के नाम पर दूसरे राज्यों में भेजा जा रहा है. जिले में मानव तस्करी के मामले भी आते रहते हैं जिस पर समय-समय पर पुलिस कार्रवाई कर रही हैं.
पढ़ें- मानव तस्करी मामले में महिला सहित 4 गिरफ्तार
पिछले 3 सालों की बात की जाए तो सूरजपुर जिले में 19 लड़के और 162 लड़कियों के अपहरण के मामले दर्ज हैं. 438 महिलाओं के गुमशुदगी दर्ज की गई है, जिसमें से 98 महिलाओं की तलाश नहीं की जा सकी है. पुलिस ने मानव तस्करी पर कार्रवाई करते हुए 22 लोगों को गिरफ्तार किया है. आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं कि जिले में बच्चों के अपहरण और मानव तस्करी के मामले कम नहीं हो रहे हैं.
पिछले 3 साल के आंकड़े
- 2018 में कुल 8 लड़के 49 लड़कियों का अपहरण हुआ. जबकि 141 महिलाएं गायब हुई.
- 2019 में 9 लड़के 7 लड़कियों के अपहरण के मामले दर्ज किए गए. जबकि 143 महिलाओं की गुमशुदगी दर्ज की गई.
- 2020 में नवंबर तक दो लड़के और 53 लड़कियों का अपहरण हुआ और 154 महिलाएं लापता हुई.