छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ट्रैफिक नियमों को लेकर पुलिस का जागरूकता अभियान - सूरजपुर पुलिस

सूरजपुर में सड़क सुरक्षा सतर्कता सप्ताह मनाया जा रहा है. पुलिस लगातार लोगों को जागरूक कर रही है. बीते जनवरी महीने में अब तक 41 लोगों पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई हो चुकी है.

Police is spreading awareness about traffic rules in surajpur
ट्रैफिक नियमों को लेकर पुलिस फैला रही जागरूकता

By

Published : Feb 10, 2021, 7:18 PM IST

सूरजपुर: जिले में सड़क सुरक्षा सतर्कता माह मनाया जा रहा है. पुलिस लोगों को जागरूक करने में जुटी है. इसके तहत कई कार्यक्रम भी चला रही है. वहीं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी हो रही है.

ट्रैफिक नियमों को लेकर पुलिस फैला रही जागरूकता

बीते जनवरी महीने में अब तक 41 लोगों पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई हो चुकी है. साथ ही नियम का उल्लंघन करने वाले ड्राइवरों के लाइसेंस को भी निलंबित करने का आदेश पुलिस अधीक्षक ने आरटीओ को दिया है.

सड़क सुरक्षा माह: कोंडागांव में ऑटो चालकों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

यातायात को लेकर लोग हो रहे जागरूक

हालांकि, यातायात को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है, लेकिन दुर्घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. रोजाना सड़क दुर्घटनाओं के मामले बढ़ रहे हैं. पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए पहले केवल एक सप्ताह का ही आयोजन किया जाता था. लेकिन इस साल पूरे एक माह तक सड़क सुरक्षा सतर्कता माह मनाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details