सूरजपुर: जिले के 32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत गुरुवार को जय नगर पुलिस ने अभियान चलाकर दोपहिया वाहन चालकों को गुलाब भेंट किया. पुलिस ने उनकी हौसला अफजाई भी की.
जिले में जागरूकता अभियान के तहत जयनगर टीआई दीपक पासवान ने सड़क मार्ग में हेलमेट लगाकर बाइक चला रहे चालकों को रोककर गुलाब का फूल दिया और उनकी तारीफ की. उन्होंने बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने वालों के साथ आम जनता से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें ताकि दुर्घटना से बचा जा सके. बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें.हेलमेट का प्रयोग नहीं करने से दुर्घटना के साथ सिर में चोट लगने से व्यक्तियों की मृत्यु हो सकती है. इसलिए इससे बचाव के लिए हेलमेट धारण किया जाना आवश्यक है.
पढ़ें: 32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह, निकाली बाइक रैली
जिला पुलिस ने कहा कि हमारी सुरक्षा से ही पूरे परिवार की सुरक्षा जुड़ी हुई है.सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार नहीं मिलने के कारण उनकी मृत्यु हो जाती है.इसलिए आम जनों को घायल व्यक्ति को तुरंत निकटतम अस्पताल तक पहुंचाने का आग्रह भी किया. आम लोगों के लिए उन्होंने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने को कहा. साथ ही नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने की समझाइश दी. उन्होंने वाहन चालकों से कहा कि छोटी सी लापरवाही किसी के परिवार के दुख का कारण बन सकता है.
पढ़ें: अम्बिकापुर : 32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत पुलिस विभाग ने निकाली रैली
सरगुजा में 32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का कार्यक्रम जारी है. जिसके तहत सरगुजा पुलिस ने 'सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा' यातायात जागरूकता रथ बनाया है. इसके माध्यम से लोगों को ट्रैफिक नियम की जानकारी दी जा रही है. बुधवार को सरगुजा पुलिस ने विशाल बाइक रैली का आयोजन किया. जिसमें 100 से अधिक पुलिस अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए.
बाइक सवारों को ट्रैफिक नियम के पालन करने के साथ-साथ हेलमेट लगाना, एक बाइक पर ट्रिपल सवारी नहीं बैठाना, शराब पीकर बाइक नहीं चलाने के लिए जागरूक किया जा रहा है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके. बुधवार को रैली में शामिल सभी पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों ने हेलमेट लगाकर शहर वे अलग-अलग मार्गों में भ्रमण किया और लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने का संदेश दिया.