सूरजपुर: बीते दिनों एक व्यक्ति की हत्या कर उसके शव को कुएं में ही फेंक दिया गया था. घटना के 3 दिन बाद आरोपी महिला का पति थाने पहुंचा और कुएं में शव होने की जानकारी पुलिस को दी. अब पुलिस ने इस मामले को सुलझा लिया है. जिसमें पुलिस ने दंपति सहित 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
दरअसल तिलसिंवा गांव के भानु प्रताप राजवाड़े ने 18 अक्टूबर को थाने पहुंचकर अपने घर के कुंए में शव होने की सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया. लेकिन शव की पहचान नहीं हो पा रही थी. जिसके बाद पुलिस ने सोशल मीडिया में मृतक की फोटो वायरल की. इसके बाद मृतक की शिनाख्त कृष्णापुर निवासी शंकर सोनवानी के रूप में हुई.
भानुप्रताप की पत्नी से हुई थी आखिरी बार बात
पुलिस को शंकर के शव के साथ कपड़े में एक मोबाइल फोन भी मिला था. उसकी कॉल डिटेल से पता चला कि शंकर की आखिरी बार भानुप्रताप की पत्नी हेमा से बात हुई थी. पुलिस ने हेमा की कॉल डिटेल चेक की तो उसमें अंतिम बार किसी संजय रवि के साथ बात होने की जानकारी सामने आई. इसके बाद पुलिस ने दोनों संदिग्धों को हिरासत में लिया. वही पोस्टमार्टम में भी शंकर की हत्या किए जाने की बात सामने आई.