छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चोरी की वारदात के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने चोरों क किया गिरफ्तार - पुलिस गिरफ्त में चोर

चोरी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को धर दबोचा है.पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.

arrested of Theft accused at surajpur news
चोरी की घटना

By

Published : Jun 1, 2020, 10:28 PM IST

Updated : Jun 2, 2020, 9:11 AM IST

सूरजपुर: घर का सामान चोरी करके फरार आरोपी को पुलिस ने एक ही दिन में धर दबोचा है. तीनों आरोपियों ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. चोरी की घटना 31 मार्च की है. लेकिन घटना के पहले से पूरा परिवार अपने पैतृक निवास बिहार समस्तीपुर गया हुआ था. लॉकडाउन के कारण पूरा परिवार बिहार में फंसा हुआ था. इसी दौरान 31 मार्च की रात अज्ञात चोरों ने घर में धाबा बोल दिया और घर में रखे सामान को लेकर फरार हो गए.

भटगांव निवासी सुशील सिंह ने थाना विश्रामपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके माता-पिता विश्रामपुर 1-सी 26 के बाजू स्थित प्राइवेट मकान बनाकर रहते हैं, जो मार्च से बिहार के समस्तीपुर पैतृक निवास में रह रहे थे. लॉकडाउन के कारण वे वापस विश्रामपुर नहीं आ पाए, इस कारण घर की देखरेख का जिम्मा एक व्यक्ति को दे दिया था, जो बीच-बीच में आकर घर की देखरेख करता था.

पढ़ें : महासमुंद: पीएम आवास योजना की नहीं मिली दूसरी किस्त, तंबू में रह रहे हितग्राही

31 मार्च और 1 जून की रात की घटना

वह व्यक्ति जब सोमवार की सुबह घर की देखरेख के लिए आया तो घर के ऊपर का सीट टूटा हुआ था. घर के अंदर से सामान, TV, होम थियेटर, DVD, 2 पंखा, डिब्बे में रखे 6 हजार रुपये कुल मिलाकर 45 हजार रुपये की चोरी करके भाग गए थे. रिपोर्ट के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई.

विश्रामपुर पुलिस ने पूर्व में हुई चोरी के मामले में संलिप्त व्यक्तियों पर पैनी नजर बनाई रखी. मुखबीर सी मिली सूचना के आधार पर इन्हें गिरफ्तार किया गया. तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. तीनों आरोपी को पुलिस ने न्यायल में पेश किए, वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

Last Updated : Jun 2, 2020, 9:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details