सूरजपुर: घर का सामान चोरी करके फरार आरोपी को पुलिस ने एक ही दिन में धर दबोचा है. तीनों आरोपियों ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. चोरी की घटना 31 मार्च की है. लेकिन घटना के पहले से पूरा परिवार अपने पैतृक निवास बिहार समस्तीपुर गया हुआ था. लॉकडाउन के कारण पूरा परिवार बिहार में फंसा हुआ था. इसी दौरान 31 मार्च की रात अज्ञात चोरों ने घर में धाबा बोल दिया और घर में रखे सामान को लेकर फरार हो गए.
भटगांव निवासी सुशील सिंह ने थाना विश्रामपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके माता-पिता विश्रामपुर 1-सी 26 के बाजू स्थित प्राइवेट मकान बनाकर रहते हैं, जो मार्च से बिहार के समस्तीपुर पैतृक निवास में रह रहे थे. लॉकडाउन के कारण वे वापस विश्रामपुर नहीं आ पाए, इस कारण घर की देखरेख का जिम्मा एक व्यक्ति को दे दिया था, जो बीच-बीच में आकर घर की देखरेख करता था.
पढ़ें : महासमुंद: पीएम आवास योजना की नहीं मिली दूसरी किस्त, तंबू में रह रहे हितग्राही