सूरजपुरः इलाके में नशे का कारोबार तेजी से बढ़ने लगा है.कोरिया जिले से नशीली दवाओं को खपाने ले जा रहे तस्कर को पुलिस ने दबोच लिया है. जिले की सीमा दूसरे राज्य से लगे होने की वजह से रोजाना नशीली दवाओं का अवैध तरीके आना आम बात हो गई है.
भटगांव पुलिस ने बुधवार नशीली दवाओं के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसकी तलाशी लिए जाने पर भारी मात्रा में नशे के तौर पर उपयोग की जाने वाली दवाईयां बरामद की है.
घेराबंदी से पकड़े गए आरोपी
भटगांव थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी कोरिया जिला के पटना क्षेत्र का रहने वाला है. आरोपी शिवनारायण अपने साथी सुरेंद्र के साथ नशीली दवाओं को बेचने के लिए भटगांव इलाके में आ रहे थे. समय पर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलने से करकोली गांव मे घेराबंदी कर आरोपी शिवनारायण को मौके पर दबोच लिया है, लेकिन आरोपी का साथी सुरेंद्र पुलिस को देख बाइक से कुदकर वहां से भाग निकला था.