छत्तीसगढ़

chhattisgarh

सूरजपुरः पुलिस की गिरफ्त में आया नशे का सौदागर

By

Published : Sep 26, 2019, 8:23 AM IST

Updated : Sep 26, 2019, 10:43 AM IST

सूरजपुर में पुलिस ने बुधवार को भारी मात्रा में नशीली दवाओं के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी इन दवाओं को अवैध तरीके से बेचने की फिराक में था.

सूरजपुर में नशीली दवाईयों के साथ आरोपी गिरफ्तार

सूरजपुरः इलाके में नशे का कारोबार तेजी से बढ़ने लगा है.कोरिया जिले से नशीली दवाओं को खपाने ले जा रहे तस्कर को पुलिस ने दबोच लिया है. जिले की सीमा दूसरे राज्य से लगे होने की वजह से रोजाना नशीली दवाओं का अवैध तरीके आना आम बात हो गई है.

सूरजपुर में नशीली दवाईयों के साथ आरोपी गिरफ्तार

भटगांव पुलिस ने बुधवार नशीली दवाओं के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसकी तलाशी लिए जाने पर भारी मात्रा में नशे के तौर पर उपयोग की जाने वाली दवाईयां बरामद की है.

घेराबंदी से पकड़े गए आरोपी
भटगांव थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी कोरिया जिला के पटना क्षेत्र का रहने वाला है. आरोपी शिवनारायण अपने साथी सुरेंद्र के साथ नशीली दवाओं को बेचने के लिए भटगांव इलाके में आ रहे थे. समय पर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलने से करकोली गांव मे घेराबंदी कर आरोपी शिवनारायण को मौके पर दबोच लिया है, लेकिन आरोपी का साथी सुरेंद्र पुलिस को देख बाइक से कुदकर वहां से भाग निकला था.

जप्त दवाईयां
पुलिस ने आरोपी के पास से Avil के 100 और dexa के 90 शीशी बरामद की है. दरअसल इन दवाओं को डॉ़क्टर के सलाह के बिना उपयोग नही किया जाता है, लेकिन आरोपी जिले में इस अवैध तरीके से खपाने के लिए ला रहा था. जिसका उपयोग लोग नशे के रूप में करते थे.

पढ़ेः-सरगुजा: शहर की साफ-सफाई का जायजा लेने साइकिल से पहुंचे कलेक्टर

पुलिस ने एक तस्कर को पकड़ कर अपनी पीठ थप थापा रही है, लेकिन अभी तक पुलिस ने किसी बड़े गिरोह को पकड़ पाने में नाकाम है.

Last Updated : Sep 26, 2019, 10:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details