सूरजपुर : अवैध वसूली और मारपीट के आरोपी चंदू ने सरेंडर कर दिया है. आरोपी चंदू सिंह उर्फ दिवाकर पर लोगों से अवैध वसूली और मारपीट करने का आरोप है. इसके आलावा चंदू पर किडनैपिंग और जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है.
सूरजपुर : अवैध वसूली और मारपीट का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे - सूरजपुर न्यूज
अवैध वसूली और मारपीट का आदतन आरोपी चंदू ने कोर्ट के समक्ष सरेंडर कर दिया. चंदू पर ठेकेदार के बेटे की किडनैपिंग का भी आरोप है.
आयुर्वेद के डॉक्टरों को सर्जरी की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग, फैसले का IMA कर रहा विरोध
25 जनवरी को आरोपी चंदू सिंह ने जरही निवासी ठेकेदार के बेटे का किडनैप किया था. फिरौती में 25 लाख रुपये की डिमांंड की थी. पैसे नहीं देने पर बच्चें को जान से मारने की भी धमकी दी थी. ठेकेदार ने इसकी शिकायत थाने में की थी. शिकायत के बाद से चंदू फरार चल रहा था. सोमवार को आरोपी चंदू ने प्रतापपुर न्यायालय में सरेंडर कर दिया. पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, उसे जेल भेज दिया गया है.