सूरजपुर : लूटपाट के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें की इन बदमाशों पर 31 दिसंबर की रात SECL कर्मचारी से मोबाइल और कॉपर वायर लूटने का आरोप है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक विश्रामपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत 31 जनवरी को दीपक प्रधान ने थाने में शिकायत की थी कि उससे लूटपाट की गई है. उसने बताया कि गोबरनाथपुर स्थित एसईसीएल के पंप हाउस में अपने साथियों के साथ 31 दिसंबर की रात वो नाइट ड्यूटी पर था. इसी दौरान कुछ व्यक्ति लगभग 1:30 बजे पंप हाउस कैंप पहुंचे और उसके साथ लड़ाई-झगड़ा करने लगे.