सूरजपुर: जिले मे चोरी की घटनाएं बढ़ गई है. ऐसे में पुलिस ने भी अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों में राहुल साहु, राजकुमार सिंह और सन्नी पासवान शामिल हैं. इनके पास से 77 हजार रूपए और चोरी के सामान भी बरामद किए गए हैं. फिलहाल पुलिस तीनों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
पढ़ें:मरवाही उपचुनाव: केके ध्रुव की जीत के बाद कांग्रेस में जश्न, भाजपा ने सत्ता का दुरुपयोग बताया
सूरजपुर नगर पालिका इलाके में चोरों ने बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया था. करीब एक हफ्ते के अंदर 3 लोगों के घरों पर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. यहां से चोरों ने लाखों रूपए के घरेलू समान पर अपना हाथ साफ किया था. जिसके बाद पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े होने लगे थे. आनन-फानन में पुलिस ने जांच कर 3 चोरों को गिरफ्तार किया है.