सूरजपुर:साढ़े तीन लाख रुपये के चोरी के कम्प्यूटर बेचने के फिराक में घूम रहे दो युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल, सोमवार को सिलफिली बाजार में दो युवक कम्प्यूटर बेचने के फिराक में घूम रहे थे. जहां पुलिस को सूचना मिलने पर दबिश देकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के पास से 3 लाख 61 हजार रुपये के 8 कम्प्यूटर, 8 यूपीएस, 2 प्रिन्टर और 1 सीपीयू जब्त किया गया है.
पूछताछ करने पर पता चला कि 9 जनवरी की रात आरोपियों ने मिलकर हायर सेकेंडरी स्कूल करंजी से ये सामान चोरी किए थे. आरोपी इमरान कुरैशी करंजी में बाल काटने का काम करता है. ज्यादा रुपयों की लालच में उसने करंजी स्कूल से कम्प्यूटर चोरी करने की योजना बनाई.