सूरजपुर:14 जून को चांदनी बिहारपुर थाना क्षेत्र में भाजपा नेता शिवचरण काशी की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया था. जिसके बाद सूरजपुर पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटी है. हालांकि अभी तक शिवचरण काशी का न तो शव मिला है न ही उनके बारे में कुछ विशेष पता चला है. इधर, शिवचरण काशी के परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं.
नहीं मिला बीजेपी नेता शिवचरण काशी का सुराग पूरी वारदात चांदनी बिहारपुर थाना के पासल गांव की है, जहां शनिवार की देर शाम भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या की आशंका जताई गई थी. मौके पर खून के छींटे लगे कपड़ा बरामद हुआ है और शव को घसीटकर ले जाने के निशान भी मिले हैं. जिसके बाद से ही पुलिस मौके पर कैंप लगाकर मामले की जांच में जुटी है.
गोली मारकर हत्या करने की आशंका
शिवचरण काशी ग्राम पंचायत पासल के वार्ड क्रमांक-17 के पंच और बीजेपी के नेता हैं. बताया जा रहा है, शिवचरण का मध्य प्रदेश के सिंगरौली के एक शख्स के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. परिजन के मुताबिक शनिवार देर शाम भी जमीन उसी मामले में विवाद की स्थिति बनी थी, जिसके कुछ देर बाद ही गोली मारकर हत्या करने की सूचना पर पुलिस को दी गई थी.
पढ़ें:-सूरजपुर जिले में बीजेपी नेता शिवचरण काशी का मर्डर, जांच में जुटी पुलिस
संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ
सूरजपुर एसपी राजेश कुकरेजा ने बताया कि पुलिस टीम और अन्य अधिकारी डॉग स्कवॉड के साथ मौके पर जांच कर रही है. पुलिस को मौके से शिवचरण काशी की लूंगी मिली है, जिसमें खून के धब्बे लगे हुए हैं. इधर,शिवचरण काशी के बेटे ने थाने में शिवचरण के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. मामले में परिजनों ने गोली चलने की भी बात कही है. परिजनों के मुताबिक सिंगरौली निवासी पर वारदात को अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है.