सूरजपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शासन ने पूरे प्रदेश में 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया है. जिसे लेकर प्रतापपुर का पुलिस प्रशासन सुबह से ही खुली हुई दुकानों को बंद करने मेंलगा हुआ है. जिला कलेक्टर ने आदेश जारी कर लॉक डाउन का सख्ती से पालन करने का निर्देश जारी किया है.
सूरजपुर: लॉक डाउन के बाद भी घर से निकल रहे लोग, सख्त हुआ प्रशासन - सूरजपुर में 144 धारा लागू
कोरोना वायरस को देखते हुए सरकार ने प्रदेशभर में लॉकर डाउन कर दिया है. इसके बाद भी लोग घरों से निकल रहे हैं, जिसे देखते हुए प्रशासन सख्त हो गया है.
प्रतापपुर में पुलिस प्रशासन का हाईअलर्ट
पढ़ें- सूरजपुर के कई गांवों में हाथियों का आतंक, ग्रामीणों के घरों को तोड़ा
इस आदेश में कुछ जरूरतों की दुकान जैसे किराना दुकान, डेयरी, मेडीकल दुकानों को छोड़ कर सारे प्रतिष्ठान को 31 मार्च तक बंद करने का निर्देश दिया है. आदेश को मदद्देनजर रखते हुए प्रतापपुर थाने के टी.आई. वीकेस तिवारी अपने दल बल के साथ सुबह से ही दुकानों को बंद कराने और सड़क पर घूम रहे लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं.
Last Updated : Mar 23, 2020, 8:06 PM IST