सूरजपुर : जिले के नेशनल हाईवे 46 में पिछले एक महीने से पेट्रोल पंप और मालवाहक ट्रकों से डीजल चोरी की घटना सामने आ रही थी. पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है. टीम ने डीजल चोरी करने वाले गिरोह के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
जिले के नेशनल हाईवे पर पिछले 1 महीने पहले पेट्रोल पंप के बाहर खड़ी ट्रकों से लगातार डीजल चोरी की शिकायत सामने आ रही थी. पेट्रोल पंप के मालिकों ने डीजल चोरी और पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से मारपीट और पैसे की लूट की शिकायत भी सरगुजा आईजी से की थी. इस गिरोह की लूटपाट की वारदात का फुटेज सीसीटीवी में कैद था, जिसके सहारे पुलिस गिरोह का पर्दाफाश करने में जुटी थी.