छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर जहरीली गैस लीक हादसे में मजूदरों की मौत - सूरजपुर जहरीली गैस लीक हादसे में मजूदरों की मौत

poisonous gas leak accident in Surajpur रामानुजनगर थाना क्षेत्र में दो मजदूरों कि निर्माणाधीन सेप्टिंक टैंक में काम करने के दौरान मौत हो गई.

Two laborers died due to poisonous gas
जहरीली गैस से दो मजदूरों की मौत

By

Published : Aug 30, 2022, 4:19 PM IST

सूरजपुर: सोमवार शाम को रामानुजनगर थाना मार्ग के पियुरी चौक के पास एक निजी सेप्टिक टैंक निर्माण का काम चल रहा था. इस दौरान मिस्त्री रघुनाथ और मजदूर मदन राम दोनों निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक कि सेंट्रिंग प्लेट खोलने टैंक के अंदर घुसे. टैंक के अंदर ही दम घुटने की वजह से दोनों की मौत हो गई. साथी मजदूरों ने आशंका जताई है कि जहरीली गैस की वजह से दोनों की मौत हुई है. poisonous gas leak accident in Surajpur

पुलिस जांच में जुटी: साथी मजदुरों ने आसपास के लोगों को बुलाकर सेप्टिक टैंक से दोनों को बाहर निकाला. पुलिस को घटना की सूचना दी गई. दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है. फिलहाल रामानुजनगर पुलिस जांच में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें:सूरजपुर के छोटे से गांव की लड़की बच्चों को सीखा रही इंग्लिश

दम घुटने से मौत की आशंका:जांच के लिए पहुंचे डॉक्टर का कहना है कि सेप्टिक टैंक में मीथेन जैसी गैस की संभावना होती है. जिसकी वजह से ही दम घुटने से मौत की आशंका है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details