सूरजपुर:छत्तीसगढ़ सरकार ने 17 दिसंबर को 2 साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है. पूरे प्रदेश में सरकार के 2 साल के कार्यों का प्रचार प्रसार किया जा रहा है. इसी कड़़ी में गुरुवार को कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं थी. शुक्रवार को जनसंपर्क विभाग ने पुराना बस स्टैंड के पास फोटो प्रदर्शनी लगाया.
फोटो प्रदर्शनी में पहुंचे संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े पढ़ें:हंगामे की भेंट चढ़ी कृषि संगोष्ठी, सीएम की फोटो नहीं लगाने पर आपस में भिड़े बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ता
कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं
कार्यक्रम में संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े के साथ नगर पालिका सूरजपुर के अध्यक्ष और कलेक्टर समेत प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे. संसदीय सचिव ने बताया कि राज्य सरकार ने 2 साल में अभूतपूर्व काम किया है.
पढ़ें:केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने NMDC का किया निरीक्षण
सभी वादे पूरा करने का दावा
संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने यह भी कहा कि अगले 3 साल में कांग्रेस सरकार अपने किए हुए सभी चुनावी वादों को पूरा करेगी. 2 साल में ही 36 चुनावी वादों में 24 चुनावी वादे पूरे कर लिए गए हैं. जल्द ही बाकी के वादों को भी पूरा किया जाएगा.