छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रेड जोन से आकर व्यापार करने वालों के खिलाफ लोगों ने SDM को सौंपा ज्ञापन - covid-19

प्रतापपुर में स्थानीय लोगों ने SDM कार्यालय पहुंंचकर साप्ताहिक बाजार में व्यापार करने के लिए दूसरे जिलों से आने वाले व्यापारियों का विरोध किया. लोगों ने व्यापारियों को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि रेड जोन से आने वाले व्यापारियों के आने पर रोक लगाई जाए.

People of Pratappur protested against people coming from Red Zone
प्रतापपुर स्थानीय

By

Published : Jul 25, 2020, 2:49 PM IST

Updated : Jul 25, 2020, 7:31 PM IST

सूरजपुर : कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. प्रतापपुर को भी लॉकडाउन किया गया है. इस बीच प्रतापपुर के स्थानीय लोग अपनी शिकायत लेकर SDM कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा. नगरवासियों का कहना है कि रेड जोन से आकर व्यापार करने वाले लोगों पर प्रतिबंध लगाया जाए, जिससे प्रतापपुर सुरक्षित रह सकें. जरूरत की दुकानों को छोड़कर अन्य सभी दुकानों को बंद कराया जाए.

लोगों ने SDM को सौंपा ज्ञापन

कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. वहीं 22 जुलाई से कई जिलों में लॉकडाउन भी किया गया है. इस बीच स्थानीय लोगों का आरोप है कि कई व्यापारी रेड जोन वाले क्षेत्र से आकर प्रतापपुर में व्यापार कर रहे हैं, जो सोशल डिस्टेंस का भी पालन नहीं कर रहे हैं. इससे प्रतापपुर में भी वायरस फैलने का खतरा बना रहता है. अपनी मांग को लेकर प्रतापपुर के कुछ नगर वासियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.

नगर वासियों ने अपने ज्ञापन में मांग की है कि, रेड जोन से आकर व्यापार करने वाले लोगों पर प्रतिबंध लगाया जाए, जिससे प्रतापपुर सुरक्षित रह सकें. जरूरत की दुकानों को छोड़कर अन्य सभी दुकानों को बंद कराया जाए.

पढ़ें : सूरजपुर: बैंक का विजिटर निकला कोरोना पॉजिटिव

बता दें कि सूरजपुर जिले में भी लगातार आ रहे केस को देखते हुए जिला प्रशासन ने एक अच्छा कदम उठाया है, जिसके बाद जिले में कई दुकानों को बंद कर दिया गया है. वहीं बिना मास्क लगाए घूम रहे व्यक्तियों पर भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है, इसके लिए जिला प्रशासन एवं नगरपालिका की टीम रोजाना चौक-चौराहों पर बेवजह घूमने वाले एवं बिना मास्क लगाए लोगों पर चालानी कार्रवाई कर रही है.

Last Updated : Jul 25, 2020, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details