सूरजपुर : कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. प्रतापपुर को भी लॉकडाउन किया गया है. इस बीच प्रतापपुर के स्थानीय लोग अपनी शिकायत लेकर SDM कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा. नगरवासियों का कहना है कि रेड जोन से आकर व्यापार करने वाले लोगों पर प्रतिबंध लगाया जाए, जिससे प्रतापपुर सुरक्षित रह सकें. जरूरत की दुकानों को छोड़कर अन्य सभी दुकानों को बंद कराया जाए.
कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. वहीं 22 जुलाई से कई जिलों में लॉकडाउन भी किया गया है. इस बीच स्थानीय लोगों का आरोप है कि कई व्यापारी रेड जोन वाले क्षेत्र से आकर प्रतापपुर में व्यापार कर रहे हैं, जो सोशल डिस्टेंस का भी पालन नहीं कर रहे हैं. इससे प्रतापपुर में भी वायरस फैलने का खतरा बना रहता है. अपनी मांग को लेकर प्रतापपुर के कुछ नगर वासियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.