सूरजपुर:एनएच 43 स्थित पचरा टोल प्लाजा में टोल वसूली को लेकर अब सियासत शुरू हो गई है. बुधवार को टोल वसूली को लेकर लोग लोगों ने धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा भी मौके पर पहुंचे. इस दौरान लोगों ने एक घंटे तक सड़क पर आवागमन को बाधित रखा.
स्थानीय लोगों को भी देना पड़ता है टोल टैक्स
दरअसल, पचरा टोल प्लाजा की स्थापना के समय से ही इसका विरोध स्थानीय लोग कर रहे हैं. शहर के बीचों-बीच लगे टोल प्लाजा में स्थानीय लोगों को कई बार आना-जाना इस टोल प्लाजा से होता है. जिसपर उन्हें हर बार 30 रुपए टोल शुल्क देना पड़ता है. कई बार लोगों ने इस बारे में प्रशासन ने गुहार लगा चुके हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो पा रही है.