छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर: पचरा टोल प्लाजा में अवैध वसूली के विरोध में स्थानीय लोगों का धरना, प्रदर्शन में शामिल हुए पूर्व गृहमंत्री पैकरा - Pachra toll plaza in Surajpur district

पचरा NH-43 टोल प्लाजा में स्थानीय लोगों से टोल वसूली को लेकर लोगों ने धरना प्रदर्शन किया. करीब एक घंटे तक लोगों ने सड़क पर आवागमन रोके रखा. इस दौरान पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा भी मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने लोगों के साथ प्रदर्शन किया.

people-protest-against-illegal-recovery-at-pachra-toll-plaza-in-surajpur-district
पचरा टोल प्लाजा

By

Published : Nov 18, 2020, 7:11 PM IST

Updated : Nov 18, 2020, 11:00 PM IST

सूरजपुर:एनएच 43 स्थित पचरा टोल प्लाजा में टोल वसूली को लेकर अब सियासत शुरू हो गई है. बुधवार को टोल वसूली को लेकर लोग लोगों ने धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा भी मौके पर पहुंचे. इस दौरान लोगों ने एक घंटे तक सड़क पर आवागमन को बाधित रखा.

पचरा टोल प्लाजा में स्थानीय लोगों का प्रदर्शन

स्थानीय लोगों को भी देना पड़ता है टोल टैक्स

दरअसल, पचरा टोल प्लाजा की स्थापना के समय से ही इसका विरोध स्थानीय लोग कर रहे हैं. शहर के बीचों-बीच लगे टोल प्लाजा में स्थानीय लोगों को कई बार आना-जाना इस टोल प्लाजा से होता है. जिसपर उन्हें हर बार 30 रुपए टोल शुल्क देना पड़ता है. कई बार लोगों ने इस बारे में प्रशासन ने गुहार लगा चुके हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो पा रही है.

पढ़ें-महिलाओं को बड़ी सौगात: छत्तीसगढ़ में देश की पहली महिला स्पेशल क्लीनिक सेवा की होगी शुरुआत

पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा भी प्रदर्शन में पहुंचे

बुधवार को टोल वूसली के विरोध में लोग टोला प्लाजा के पास पहुंचे. जहां उन्होंने 1 घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग को बाधित कर रखा. इस दौरान पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा भी मौके पर पहुंचे और लोगों के समर्थन में प्रदर्शन किया. पैकरा ने बताया कि टोल प्लाजा के चलते स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को रियायत मिले इसके लिए वे प्रशासन से चर्चा करेंगे.

Last Updated : Nov 18, 2020, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details