सूरजपुर:प्रतापपुर के बैकोना गांव के लोगों ने लॉकडाउन का पालन कराने के लिए गांव के प्रवेश द्वार पर नोटिस बोर्ड लगा दिया है. गांव से बाहर जाने या आने वालों पर सख्त कार्रवाई करते 501 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा. गांव के लोग लगातार सभी से लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रहे हैं. इसके साथ ही जो लोग बाहर से आए है, उन्हें मेडिकल जांच के लिए कह रहे हैं. इस गांव में अधिकतर परिवार रोजी मजदूरी करने वाले हैं.
सावधान: गांव में आने-जाने पर मार पिटाई के साथ लगेगा 501 रुपये का जुर्माना - सूरजपुर के गांव जागरूक
प्रतापपुर के बैकोना गांव के लोग लॉकडाउन का पालन कराने के लिए सख्त रवैया अपना रहे हैं. गांव के लोगों ने प्रवेश द्वार पर नोटिस बोर्ड लगा दिया है, जिसमें किसी भी बाहरी व्यक्ति के गांव में आने पर मार पिटाई के साथ 501 रुपये जुर्माना लगाने की बात लिखी है.
गांव में लगे इस नोटिस बोर्ड को देखकर कहा जा सकता है कि लॉकडाउन को लेकर शहर से ज्यादा गांव के लोग सजग है. वे लगातार सभी से घर में रहने की बात कर रहे हैं. ऐसा नहीं करने वालों पर ग्रामीण सख्त कार्रवाई कर रहे हैं. नोटिस बोर्ड में साफ लिखा गया है कि किसी बाहरी व्यक्ति का आना सख्त मना है, पकड़े जाने पर पिटाई के साथ 501 रु जुर्माना लगेगा.
लॉकडाउन को लेकर शहर से ज्यादा सख्त और जागरूक गांव के लोग दिख रहे हैं. गांव में सब्जी और राशन की चुनिंदा दुकानें ही खोली जा रही है. इस महामारी के समय सभी ग्रामीण एक दूसरे की मदद कर रहे हैं. गांव के लोग किसी भी जरूरी सामान के लिए एक घर से केवल एक व्यक्ति को ही निकलने की सलाह दे रहे हैं.