छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर में नहीं है लोगों को कोरोना का खौफ, नियमों का नहीं हो रहा पालन - Corona rules not being followed

सूरजपुर जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमण पैर पसारता नजर आ रहा है. लेकिन अब कोरोना से बचाव को लेकर लोग सजग दिखाई नहीं पड़ रहे हैं. ना ही लोग मास्क लगा रहे हैं और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं.

people-in-surajpur-ignore-social-distancing-and-masks
सूरजपुर में नहीं है लोगों को कोरोना का खौफ

By

Published : Mar 18, 2021, 10:07 PM IST

सूरजपुर:जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमण पैर पसारता नजर आ रहा है. लेकिन अब कोरोना से बचाव को लेकर लोग सजग दिखाई नहीं पड़ रहे हैं. ना ही लोग मास्क लगा रहे हैं और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं.

सूरजपुर में नहीं है लोगों को कोरोना का खौफ

नियमों का पालन करना भूले लोग

ETV भारत की टीम ने सूरजपुर नगर पालिका क्षेत्र में रियलिटी चेक किया. हमने देखा कि लोगों में कोरोना को लेकर डर खत्म हो चुका है. लोग सोशल डिस्टेंस को पूरी तरह से भुला चुके हैं, तो वहीं लोग मास्क नहीं लगा कर दूसरों को भी खतरे में डाल रहे हैं

दुर्गः कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने बढ़ाई चिंता, जिले के सभी सार्वजनिक पार्क बंद

गौरतलब है 2020 लोग कोरोना संक्रमण के खतरे के साए में गुजार चुके हैं. कई कड़वी यादें भी साथ बिता चुके हैं, लेकिन बावजूद इसके जहां पूरे साल लोग कोरोना से बचाव के उपायों से पूरी तरह से वाकिफ रहे. वहीं अब फिर से लोगों की बढ़ रही लापरवाही कोरोना संक्रमण को फैलने में मददगार साबित होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details