सूरजपुर:कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एक बार फिर लॉकडाउन लगाया गया है. लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे थे, जिसके कारण सड़कें सूनी पड़ी हैं. लॉकडाउन के दूसरे दिन भी इसका असर देखने को मिला. जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात था. इसके साथ ही पुलिस के जवान इलाके से गुजरने वाले वाहनों में मौजूद लोगों से पूछताछ कर रहे थे और लोगों से बेवजह घरों से ना निकलने की हिदायत भी दे रहे थे. जिले में 1 अक्टूबर तक लॉकडाउन घोषित किया गया है. इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़ सभी सेवाओं को प्रतिबंधित किया गया है.
सूरजपुर में अब तक 1,258 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिनमें 795 मरीज ठीक हो चुके हैं और 457 मरीजों का इलाज जारी है. वहीं 6 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. लिहाजा कलेक्टर रणवीर शर्मा के आदेश के बाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन दोनों ही पूरी तरह से सख्त है और सख्ती से नियमों को पालन कराने के लिए लोगों से अपील भी कर रहे हैं. जहां जिले के सभी विकासखंडों में नियुक्त किए गए अधिकारी लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के लिए पिछले 2 दिनों से लगातार निरीक्षण भी कर रहे हैं और बेवजह घरों से निकलने वाले पर कार्रवाई के निर्देश भी दिए.