सूरजपुरः जिले मे बढ़ते ठंड के साथ बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गई है. जिले में शीतलहर जहां जोरों पर है. वहीं बुधवार से रुक-रूककर बारिश होने से लोग घर में ही रहने के लिए मजबूर हो गए हैं. जिले में बेमौसम बारिश की वजह से रबी फसल को नुकसान पहुंच सकता है. जिसे किसानों को अपनी लागत निकालना मुश्किल हो रहा है.
सूरजपुरः बेमौसम बारिश से लोग परेशान, घर में वक्त काटने को हैं मजबूर - People facing problem due to unseasonal rain
सूरजपुर में बेमौसम बारिश की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं किसान में फसल की बर्बादी को लेकर चिंता बढ़ने लगी है.
एक ओर जहां बढ़ती शीतलहर की वजह से प्रदेश सरकार ने शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी का ऐलान कर दिया था. वहीं दूसरी ओर बेमौसम बारिश की वजह से एक बार फिर स्कूलों में अघोषित छुट्टी कर दी है. जिले के स्थानीय निवासी ने बताया कि 'बेमौसम बारिश की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि बारिश की वजह से स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित हो रही है. वहीं किसानों की फसल भी बर्बाद होने की कगार में है. वहीं बारिश की वजह से बाजार में सब्जी महंगी होने लगी है'.