सूरजपुर: देशभर में 2020 के सभी त्योहार कोरोना के खतरे के बीच गुजर गए. ऐसे में क्रिसमस भी कोरोना के साये में गुजरा. क्रिसमस इस बार कोरोना के खतरे के कारण फीका जरूर नजर आया. कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच लोग क्रिसमस मनाते नजर आए. सूरजपुर में लोग अपने घरों पर ही प्रभु यीशु के जन्मदिन को मनाया.
पढ़ें: क्रिसमस-डे: रायपुर में सादगी के साथ किया गया प्रभु यीशु का स्वागत
सूरजपुर के कई इलाकों में हर साल क्रिसमस में कई आयोजन हुआ करते थे, लेकिन इस बार ईसाई समाज के लोग घरों पर प्रभु यीशु का जन्मदिन मनाया. इसके अलावा चर्च में भी सादगी भरा माहौल नजर आया. इस दौरान बच्चों की उत्सुकता नजर आई. बच्चों ने खूब एन्जॉय किया.