छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर में बेवजह घूमने वालों को बिना रोक-टोक मिल रहा है पेट्रोल-डीजल - सूरजपुर न्यूज

सूरजपुर में लोग कंटेनमेंट जोन में नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. शहर के पेट्रोल पंपों पर बेवजह घूमने वाले लोगों को बिना रोक-टोक पेट्रोल-डीजल दिया जा रहा है. हालांकि जिला प्रशासन बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई के दावे जरूर कर रही है.

बेवजह घूमने वालों लोग, Inexplicable people
बेवजह घूमने वालों लोग ले रहे बिना रोक टोक के पेट्रोल डीजल

By

Published : Apr 26, 2021, 7:48 PM IST

सूरजपुरः बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने 13 अप्रैल से जिले को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. 5 मई तक जिले में टोटल लॉकडाउन है. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बेवजह लोगों के घरों से निकलने पर प्रतिबंध है. पेट्रोल पंप पर केवल आवश्यक सेवा वाले वाहनों को पेट्रोल/डीजल देने की छूट दी गई है. पुलिस और राजस्व की टीम को बेवजह घरों से निकलने वाले लोगों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. बावजूद इसके लोग घर से निकल रहे हैं और पेट्रोल पंप पर इन लोगों को बिना रोक-टोक पेट्रोल-डीजल भी दिया जा रहा है.

बिना रोक-टोक सभी को मिल रहा है पेट्रोल-डीजल

लॉकडाउन के नियमों की उड़ रही धज्जियां

जिले में लागू टोटल लॉकडाउन का लोग जमकर धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं. शहर में बेवजह घूमने वाले लोग प्रशासनिक दावों की पोल खोल रहे हैं. जहां सड़कों पर दौड़ते बाइक और पेट्रोल पंप से लोगों के पेट्रोल लेने की तस्वीर चौंका रही है. कोई भी व्यक्ति पेट्रोल पंप से आसानी से पेट्रोल/डीजल ले रहा है. बेवजह घूमने वाले भी पेट्रोल-डीजल लेते दिखाई दे रहे हैं.

क्या अस्पताल ही बन रहे कोरोना के सुपर स्प्रेडर ?

पुलिस प्रशासन कर रही कार्रवाई के दावे

हालांकि राजस्व और पुलिस विभाग की टीम नियम तोड़ने वालों पर सख्ती करने के दावे जरूर कर रही है. इसे लेकर अपर कलेक्टर एसएन मोटवानी का कहना है कि प्रशासन ने जिले के सभी पेट्रोल पंप को नियमों का पालन करने के लिए सख्त आदेश दिए हुए हैं. लॉकडाउन में आवश्यक काम से निकलने वाले लोगों को ही पेट्रोल/डीजल देने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने भी समय-समय पर बेवजह घूमने वालें लोगों पर कार्रवाई करने का दावा किया है, लेकिन ये तस्वीरें इन सभी दावों की पोल खोल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details