सूरजपुर: प्रदेश में पिछले 2 दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश से लोग परेशान हैं, तो वहीं तापमान में भी गिरावट देखी गई है. किसानों को इस बारिश से खासा नुकसान हो रहा है.
दरअसल, सूरजपुर में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिला है. पिछले 2 दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश से लोग परेशान थे, तो वहीं बीती रात मूसलाधार पानी गिरने से तापमान में गिरावट आई है. लोग घर से नहीं निकल पा रहे हैं, तो वहीं स्कूली बच्चे भी स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. मौसम विभाग भी अगले कुछ दिनों तक बारिश होने की संभावना जता रहा है.