सूरजपुर:जिले के नगर पंचायत प्रतापपुर में लॉकडाउन के बावजूद भी दुकान खोलने पर कुछ दुकानदारों पर कार्रवाई की गई है. नगर पंचायत ने ऐसे 3 दुकानदारों पर जुर्माना लगाया है, जिन्होंने निश्चित समयावधि के बाद भी दुकानें खोले रखी थीं. प्रशासन की ओर से दुकानदारों पर जुर्माना लगाने के साथ ही उन्हें आगे ऐसा ना करने की हिदायत भी दी गई है.
सूरजपुर में लॉकडाउन का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों पर जुर्माना - lockdown in surajpur
सूरजपुर जिले के नगर पंचायत प्रतापपुर में लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों पर जुर्माना लगाया जा रहा है.अब तक 3 दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया है.
सूरजपुर में लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों पर जुर्माना
बता दें कि देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. प्रदेश में अब तक 6 लोग में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद प्रशासन के हाथ-पांव फूलने लगे हैं, ऐसे समय में प्रशासन लगातार लोगों से घर में रहने के साथ ही जरूरी सामान प्रशासन की ओर से जारी किए नंबर से मंगवाने की अपील कर रहा है, बावजूद इसके लोग घरों से निकल रहे हैं.