छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर: होली को लेकर शांति समिति की हुई बैठक, शांतिपूर्ण होली मनाने की अपील - पुलिस चौकी करंजी में बैठक

सूरजपुर के बिश्रामपुर थाना के अंतर्गत आने वाले पुलिस चौकी करंजी में शुक्रवार को होली के मद्देनजर शांति समिति की बैठक ली गई. जिसमें वरिष्ठ नागरिकों को आंमत्रित कर चर्चा की गई और शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने की अपील की गई.

Meeting at police post Karanji
पुलिस चौकी करंजी में शांति समिति की बैठक

By

Published : Mar 7, 2020, 7:28 AM IST

सूरजपुर:जिले के बिश्रामपुर थाना के अंतर्गत पुलिस चौकी करंजी में शुक्रवार को होली को लेकर शांति समिति बैठक आयोजित की गई. इसमें वरिष्ठ नागरिकों को आंमत्रित कर चर्चा की गई और शांतिपूर्ण तरीके से सद्भावना और भाईचारे के साथ होली मनाने की अपील की गई.

शांति समिति की बैठक

इस दौरान करंजी चौकी प्रभारी संजय गोस्वामी ने भी होली को शांतिपूर्वक तरीके से मनाने की अपील करते हुए कहा कि, दुपहिया वाहन में तीन सवारी बैठ कर और शराब पीकर वाहन नहीं चलाएं, डीजे का उपयोग नहीं करें. साथ ही उन्होंने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लोगों को सहयोग करने की अपील की.

बैठक में शामिल हुए जनप्रतिनिधि

क्षेत्र के नवनिर्वाचित-जनपद सदस्य, सरपंच, उपसरपंच और पंच शांति समिति के बैठक में शामिल हुए. होलिका दहन के लिए हरे-भरे पेड़-पौधों को नहीं काटने और सड़कों के बीचों-बीच होलिका दहन नहीं करने के साथ ही रंग गुलाल के उपयोग में ज्वलनशील पदार्थों का उपयोग नहीं करने को कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details