सूरजपुर:जिले के बिश्रामपुर थाना के अंतर्गत पुलिस चौकी करंजी में शुक्रवार को होली को लेकर शांति समिति बैठक आयोजित की गई. इसमें वरिष्ठ नागरिकों को आंमत्रित कर चर्चा की गई और शांतिपूर्ण तरीके से सद्भावना और भाईचारे के साथ होली मनाने की अपील की गई.
इस दौरान करंजी चौकी प्रभारी संजय गोस्वामी ने भी होली को शांतिपूर्वक तरीके से मनाने की अपील करते हुए कहा कि, दुपहिया वाहन में तीन सवारी बैठ कर और शराब पीकर वाहन नहीं चलाएं, डीजे का उपयोग नहीं करें. साथ ही उन्होंने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लोगों को सहयोग करने की अपील की.