छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

9 सूत्रीय मांगों को लेकर पटवारी संघ का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन - पटवारियों की हड़ताल

सूरजपुर जिले में राजस्व पटवारी संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल सोमवार से चल रही है. अब पटवारियों की हड़ताल का असर राजस्व के कामकाज पर भी पड़ रहा है.

Patwari union protesting against bhupesh government
पटवारी संघ का धरना प्रदर्शन

By

Published : Dec 17, 2020, 11:59 PM IST

सूरजपुर:सोमवार से रंगमंच मैदान में पटवारी धरने पर बैठे हैं. पटवारी संघ अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर कई महीने से प्रदेश सरकार से गुहार लगा रहा है. पटवारियों की मांग पूरी नहीं होने पर अब वे अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं.

पटवारी संघ का धरना प्रदर्शन

कई बार लगा चुके हैं गुहार

पटवारियों ने 1 दिसम्बर को एक दिवसीय रैली निकाल कर प्रदर्शन भी किया था. 2 से 13 दिसंबर तक पटवारियों ने काली पट्टी बांधकर काम किया. लेकिन मांगें नहीं मानी गई तो सोमवार से पटवारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया है.

व्यवस्था नहीं होने से किसान भी परेशान

पटवारी संघ के सदस्य जिला मुख्यालय के रंगमंच में डटे हैं. जिला पटवारी संघ अध्यक्ष मोती लाल सिंह ठाकुर के मुताबिक भुईयां कार्यक्रम के अंतर्गत कम्प्यूटर की व्यवस्था आज तक नहीं मिली है. ग्रामीण इलाकों से आने वाले किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

पढ़ें:पटवारी संघ की हड़ताल जारी, कलेक्टर ने काम पर वापस लौटने के दिए आदेश

मांग पूरी होने पर हड़ताल खत्म करने की चेतावनी

पटवारी संघ 9 सूत्रीय मांगों को पूरा करने के लिए लगातार राज्य सरकार से मांग कर रहा है. पटवारियों ने दो टूक कहा है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती है, अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी.

धान खरीदी हो रही प्रभावित

प्रदेश भर में पटवारी अपनी 9 सूत्रीय मांगो को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं पटवारी संघ के इस हड़ताल का असर धान खरीदी पर देखने को मिल रहा है. जिससे किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details