सूरजपुर:सोमवार से रंगमंच मैदान में पटवारी धरने पर बैठे हैं. पटवारी संघ अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर कई महीने से प्रदेश सरकार से गुहार लगा रहा है. पटवारियों की मांग पूरी नहीं होने पर अब वे अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं.
कई बार लगा चुके हैं गुहार
पटवारियों ने 1 दिसम्बर को एक दिवसीय रैली निकाल कर प्रदर्शन भी किया था. 2 से 13 दिसंबर तक पटवारियों ने काली पट्टी बांधकर काम किया. लेकिन मांगें नहीं मानी गई तो सोमवार से पटवारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया है.
व्यवस्था नहीं होने से किसान भी परेशान
पटवारी संघ के सदस्य जिला मुख्यालय के रंगमंच में डटे हैं. जिला पटवारी संघ अध्यक्ष मोती लाल सिंह ठाकुर के मुताबिक भुईयां कार्यक्रम के अंतर्गत कम्प्यूटर की व्यवस्था आज तक नहीं मिली है. ग्रामीण इलाकों से आने वाले किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.