छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर : जिला अस्पताल में मरीजों को नहीं मिल रहा खून, व्यवस्था के लिए भटक रहे परिजन

जिला अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को खून की जरूरत पड़ने पर उनके परिजनों को भटकना पड़ता है, क्योंकि अस्पताल में खून की व्यवस्था ही नहीं हो पाती है.

By

Published : Jul 5, 2019, 2:25 PM IST

जिला अस्पताल सूरजपुर

सूरजपुर :जिला अस्पताल में खून नहीं मिलने से मरीजों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मरीजों को खून की जरूरत पड़ने पर परिजनों को यहां-वहां भागना पड़ता है, जिससे कई बार मरीजों की जान पर भी बन आती है, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने स्थिति सुधारने के लिए अब तक कोई पहल नहीं की है. वहीं दूसरी ओर एक समिति ऐसी है, जो ब्लड डोनेशन शिविर लगाकर लोगों की सेवा कर रही है.

वीडियो

जिला अस्पताल में ब्लड नहीं मिलने के मामले में ब्लड बैंक के अधिकारियों का कहना है कि, 'लोग ब्लड डोनेट नहीं करते इसी वजह से अस्पताल में खून की कमी हो रही है'.

पढ़ें: सूरजपुर: मरीज और डॉक्टर के बीच झड़प का मामला, डॉक्टरों ने दी आंदोलन की चेतावनी

शिविर लगाकर सेवा करती है समिति
एक ओर जिला अस्पताल में खून की व्यवस्था नहीं हो पाती है, वहीं दूसरी ओर जिले की एक संस्था रक्तदान शिविर लगाती है, जिसमें सैकड़ों यूनिट बल्ड डोनेट होता है, जिससे मरीजों को आसानी से ब्लड मिल सके. इस सेवा के लिए इस समिति को मुंबई ब्लड डोनेट ऑर्गनाइजेशन सने राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details