छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर: भटगांव में अभिभावक और प्रबंधन समिति की बैठक, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ चलेगी क्लास - सोशल डिस्टेंसिंग

भटगांव के धरतीपारा ग्राम पंचायत के माध्यमिक शाला में बच्चों की भविष्य को लेकर बैठक रखा गया. जिसमें अभिभावक और प्रबंधन समिति के सदस्य शामिल हुए.

parent-and-management-committee-meeting-in-bhatgaon-of-surajpur
अभिभावक और प्रबंधन समिति की बैठक

By

Published : Aug 16, 2020, 2:46 AM IST

सूरजपुर:भटगांवविकासखंड के भैयाथान अंतर्गत धरतीपारा ग्राम पंचायत के माध्यमिक शाला में बच्चों की भविष्य को लेकर बैठक रखा गया. यह बैठक प्रधान पाठक आरके कुजूर ने रखा थी, जिसमें सभी छात्रों के अभिभावक और प्रबंधन समिति के सदस्य शामिल हुए. बैठक में बच्चों के भविष्य को लेकर अभिभावकों ने चिंता जाहिर की.

अभिभावकों का आरोप, ट्यूशन फीस के नाम पर प्राइवेट स्कूल वसूल रहे मोटी रकम

अभिभावकों ने कहा कि एक तरफ कोरोना का खतरा, तो दूसरी तरफ बच्चों के भविष्य की चिंता. अब ऐसे में कैसे पढाई होगी. इस बैठक में पाराटोला स्कूल में पढ़ाने के लिए व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई. पढ़ाई के दौरान बच्चों को मास्क पहनने, सैनिटाइजर का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना अनिवार्य होगा.

अभिभावक और प्रबंधन समिति की बैठक

'स्कूल जाबो पढ़ के आबो' की हकीकत: किताब के लिए बुला, हाथ में झाड़ू थमा दिए गुरुजी

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पढ़ाई को लेकर बनी सहमति

साथ ही पढ़ाई करने के लिए जगह का चयन के विषय में चर्चा की गई. जो कि सभी पारा मोहल्ले में इक्के-दुक्के घर हैं, जिसमें 25 से 30 बच्चे एक साथ सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पढ़ाने के लिए व्यवस्था की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details