सूरजपुर: छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और कोरोना वायरस के खिलाफ लोगों को सतर्क करने के साथ ही दुकानदारों की मनमानी के खिलाफ नाराजगी जताते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. कार्यकर्ताओं के मुताबिक विश्रामपुर के ग्राम पंचायत शिवनंदनपुर से लगे साप्ताहिक बाजार में चिकन-मटन के दुकानदार कचरे को सड़क के किनारे ही फेंक देते हैं. जिससे वहां से गुजरने वाले लोगों को दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है.
कोरोना वायरस का खौफ, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - Panic from corona virus
छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी के कार्यकर्ताओं ने ग्राम पंचायत शिवनंदनपुर के दुकानदारों की मनमानी के खिलाफ सूरजपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
कोरोना का खौंफ
वहीं उसी रोड पर स्कूली बच्चों का आना जाना भी लगा रहता है, जिससे उनके स्वास्थ्य पर भी प्रभाव पड़ने के साथ गंभीर बीमारियों का डर बना रहता है.
छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन के जरिए मामले में जल्द से जल्द कदम उठाने की मांग की.