छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर: तेज रफ्तार कार ने ली पंचायत सचिव की जान - सूरजपुर में सड़क हादसा

सूरजपुर के बसंतपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक तेज रफ्तार कार ने पंचायत सचिव को टक्कर मर दी, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं पुलिस ने चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार को जब्त कर लिया है.

panchayat secretary death in car accident
सड़क हादसे में पंचायत सचिव की मौत

By

Published : Jun 28, 2020, 4:47 PM IST

Updated : Jun 28, 2020, 5:00 PM IST

सूरजपुर :लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद से सड़कों पर आवागमन में तेजी आई है. वहीं जल्दबाजी के चक्कर में कई लोग जान भी गंवा चुके हैं. अक्सर चारपहिया वाहनों की चपेट में आकर पैदल चलने वाले या बाइक सवार आते हैं. ऐसा ही एक मामला बसंतपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां शुक्रवार रात एक पंचायत सचिव को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने कार को जब्त कर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है.

बताया जा रहा है मृतक ग्राम पंचायत प्रेम नगर का निवासी था, जो रामचंद्रपुर विकासखंड के रामगहन पंचायत में सचिव के पद पर पदस्थ था. घटना शुक्रवार की रात की है जब पंचायत सचिव लगभग 10 बजे सड़क के किनारे से जा रहा था. इस दौरान तेज रफ्तार में आ रही एक कार ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पंचायत सचिव उछलकर सड़क पर सिर के बल जा गिरा, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आई. हादसे में गंभीर रूप से घायल पंचायत सचिव को आस-पास के लोग वाड्रफनगर अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने कार को किया जब्त
पंचायत सचिव की मौत से उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, वहीं गांव में शोक का माहौल है. वहीं त्रिकुंडा पुलिस ने कार जब्त कर बसंतपुर पुलिस के हवाले कर दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

पढ़ें:-सड़क हादसे में मजदूर की मौत के बाद हंगामा, घटना स्थल पर पहुंचे विधायक सत्यनारायण शर्मा

बता दें लॉकडाउन के दौरान सड़क हादसों में कमी आई थी, लेकिन लॉकडाउन खुलने के बाद से प्रदेश में सड़क हादसे का ग्राफ तेजी बढ़ा है.

Last Updated : Jun 28, 2020, 5:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details