छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Paddy Purchase 2021 in Chhattisgarh: सूरजपुर में खनिज विभाग ने पकड़ा चार लाख का अवैध धान - सूरजपुर में अवैध धान जब्त

सूरजपुर में धान खरीदी (Paddy bought in Surajpur) शुरू हो चुकी है. जिला प्रशासन और खाद्य विभाग लगातार बिचौलिए और कोचियों पर नकेल कसने के लिये कार्रवाई कर रहा है. इस क्रम में कल रात बिहारपुर स्थित छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश के बॉर्डर पर खनिज विभाग की टीम ने एक ट्रक अवैध धान जब्त किया. इसमें करीब 150 बोरी अवैध धान लोड था. कीमत लगभग 4 लाख बताई जा रही है.

Illegal paddy seized in Surajpur
सूरजपुर में अवैध धान जब्त

By

Published : Dec 15, 2021, 12:38 PM IST

सूरजपुरःसूरजपुर में धान खरीदी (Paddy bought in Surajpur) एक दिसंबर से () शुरू है. सूरजपुर जिला प्रशासन और खाद्य विभाग (Surajpur District Administration and Food Department) लगातार बिचौलिए और कोचियों पर नकेल कसने के लिये कार्रवाई कर रहा है. इस क्रम में कल रात बिहारपुर स्थित छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश के बॉर्डर पर खनिज विभाग की टीम ने एक ट्रक अवैध धान जब्त किया. इसमें करीब 150 बोरी अवैध धान लोड था. कीमत लगभग 4 लाख बताई जा रही है.

सूरजपुर में अवैध धान जब्त

Surguja Paddy procurement 2021: धान खरीदी केंद्र पर नहीं पहुंच रहे किसान, जानिए जमीनी सच्चाई!

जिला प्रशासन को मिली थी सूचना

जिला प्रशासन को जानकारी मिली थी कि बिहारपुर इलाके के मोहली गांव से एक ट्रक अवैध धान मंडी में खपाने के लिए ले जाया जा रहा है. इसके बाद जिला प्रशासन ने बिहारपुर बॉर्डर पर ट्रक को रोक कर उसके मालिक से धान के दस्तावेज मांगे. वह पेश नहीं कर पाया.

जिसके बाद जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए ट्रक और उसके ड्राइवर सहित मालिक को हिरासत में लेकर बिहारपुर थाने को सौंप दिया. जिला प्रशासन ने अवैध धान पर रोक लगाने के लिए मुहिम चला रखा है. जिले के सभी 6 ब्लॉक में जांच नाका बनाया गया है. अभी तक जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में अवैध धान जब्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details