सूरजपुर:बीते दिनों जिले में गरज-चमक के साथ हुई तूफानी बारिश ने किसानों की सैकड़ों एकड़ फसल को बर्बाद कर दिया है. इस प्राकृतिक आपदा से किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. पिछले 4 दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. शुक्रवार की सुबह से मौसम में बदलाव है और लगातार बारिश हो रही है, जिससे खेतों में पानी भर गया है.
जमकर हुई बारिश से खेत में खड़ी धान की फसल जमीन में बिछ गई है. ऐसे में बेमौसम बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है. बारिश से धान की फसल बर्बाद हो चुकी है. बारिश का पानी खेतों में भर गया. जबकि कई खेतों में अभी धान की बाली भी नहीं निकली है और कई खेतों में खड़ी फसल पक भी नहीं पाई है. ऐसे में यह बारिश किसानों के लिए आफत लेकर आई है. आलम यह है कि इस प्राकृतिक आपदा से सूरजपुर इलाके के सैकड़ों एकड़ धान की फसल डूब चुकी है.