सूरजपुर: जिला अस्पताल में हमेशा तकनीकी संसाधनों का अभाव रहता है. लेकिन स्वास्थय विभाग से इस बार राहत भरी खबर आ रही है. जिला अस्पताल में बहुप्रतीक्षित ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट के शुरू होने से अब मरीजो को काफी राहत मिल सकेगी. जिला अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट लगा दिया गया है.
जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन जनरेटर प्लान्ट प्रारंभ होने से सूरजपुर के लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा. जरूरतमंद लोगों को अब भटकना भी नहीं पड़ेगा. अब स्थानीय लोगों को ऑक्सीजन के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यहां स्थापित ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट की क्षमता प्रतिदिन 125 सिलेंडर ऑक्सीजन बनाने की है. यह प्राकृतिक रूप से ऑक्सीजन ग्रहण करेगा. प्रतिदिन कोविड अस्पताल, एमसीएच, जिला अस्पताल में ऑक्सीजन पाइप के माध्यम सप्लाई कर सुविधाएं दी जा रही है.