सूरजपुर:छत्तीसगढ़ में पिछले 1 हफ्ते से लगातार बादल छाए होने की वजह से ठंड का अहसास कुछ ज्यादा ही हो रहा है. चारों ओर घना कोहरा छाया हुआ है. लोग दिन के वक्त भी गर्म कपड़े पहने नजर आ रहे हैं. कोहरे की वजह से गाड़ियों की रफ्तार भी धीमी हो गई है. लोग दिन में भी लाइट जलाकर गाड़ियां चला रहे हैं. जिले में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.
दरअसल 12 दिसंबर से ही आसमान में बादल छाए हुए थे. कई इलाकों में रुक-रुककर बारिश भी हुई थी. वहीं आज सुबह से ही शहर में कोहरा छाया हुआ है. विजिबिलिटी भी 100 मीटर से कम है. धुंध और कोहरे के कारण विजिबिलिटी न के बराबर है. कोहरे के कारण सड़क पर गाड़ियों की संख्या भी कम दिख रही है. बढ़ती ठंड को देखते हुए लोगों ने अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है.