सूरजपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए जिले के कुदरगढ़ में चैत्र नवरात्र में 25 मार्च से 2 अप्रैल तक आयोजित किए जाने वाले कुदरगढ़ धाम मेले को स्थगित कर दिया गया है.
कुदरगढ़ के ओड़गी में होने वाले इस मेले में दूर-दराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं, जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा है. इसे लेकर कलेक्टर दीपक सोनी ने मेले को आगामी आदेश तक स्थगित करने का आदेश जारी किया है. इसमें कहा गया है कि मंदिर और मेला परिक्षेत्र में श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.