सूरजपुर: प्रतापपुर नगर पंचायत में 5 साल पहले बने नए बस स्टैंड का अब तक उद्घाटन नहीं हो सका है. बस स्टैंड में लाखों की लागत से बनी दर्जनभर दुकानों का आवंटन होने के बाद भी ये दुकानें नहीं खुली हैं और न ही यहां से बसों का संचालन शुरू हुआ है. नगर पंचायत को इन दुकानों से कोई आमदनी नहीं हो रही है. ऐसे में नगर पंचायत ने यहां की एक दुकान शराब ठेकेदार को दे दी है.
नगर वासियों के बहुप्रतीक्षित बस स्टैंड में बस सेवा तो शुरू नहीं हुई, लेकिन शराब दुकान शुरू होने से नगर में यह चर्चा का विषय बना हुआ है. ऐसे में नगर पंचायत के सीएमओ (CMO) ने राजेश कुशवाहा ने बताया कि बस स्टैंड कॉम्पलेक्स में बस सेवा शुरू नहीं होने से कोई भी आवंटित दुकान नहीं खुल रही है. ऐसे में दुकान जर्जर हो रही है और किराया भी नहीं मिल रहा है.
सूरजपुर: अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे ग्रामीण