छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

प्रतापपुर बस स्टैंड के शुरू न होने से नगर पंचायत को नहीं हो रही आमदनी - CMO

प्रतापपुर नगर पंचायत बस स्टैंड में बनी दुकानें बंद पड़ी हैं, इसकी वजह से नगर पंचायत की आमदनी भी बंद है. ऐसे में नगर पंचायत ने बस स्टैंड की कुछ दुकानें आबकारी विभाग को दे दी है.

Operation of shops has not been started
आबकारी विभाग को दी दुकानें

By

Published : Sep 20, 2020, 4:11 PM IST

Updated : Sep 20, 2020, 9:23 PM IST

सूरजपुर: प्रतापपुर नगर पंचायत में 5 साल पहले बने नए बस स्टैंड का अब तक उद्घाटन नहीं हो सका है. बस स्टैंड में लाखों की लागत से बनी दर्जनभर दुकानों का आवंटन होने के बाद भी ये दुकानें नहीं खुली हैं और न ही यहां से बसों का संचालन शुरू हुआ है. नगर पंचायत को इन दुकानों से कोई आमदनी नहीं हो रही है. ऐसे में नगर पंचायत ने यहां की एक दुकान शराब ठेकेदार को दे दी है.

आबकारी विभाग को दी दुकानें

नगर वासियों के बहुप्रतीक्षित बस स्टैंड में बस सेवा तो शुरू नहीं हुई, लेकिन शराब दुकान शुरू होने से नगर में यह चर्चा का विषय बना हुआ है. ऐसे में नगर पंचायत के सीएमओ (CMO) ने राजेश कुशवाहा ने बताया कि बस स्टैंड कॉम्पलेक्स में बस सेवा शुरू नहीं होने से कोई भी आवंटित दुकान नहीं खुल रही है. ऐसे में दुकान जर्जर हो रही है और किराया भी नहीं मिल रहा है.

सूरजपुर: अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे ग्रामीण

जल्द ही दुकान संचालित होने की उम्मीद

सीएमओ ने बताया कि नगर पंचायत की आमदनी रुकी हुई है. ऐसे में आबकारी विभाग से चर्चा कर कुछ दुकानों को शराब ठेकेदार को दे दिया गया है. जिससे नगर पंचायत के आय में वृद्धि होगी. वहीं राज्य शासन के आदेश के बाद अब बसें भी चलनी शुरू हो गई हैं. उम्मीद है कि जल्द ही बस स्टैंड की सभी दुकानें संचालित होगी.

बस स्टैंड होने के बावजूद भटक रहे यात्री

इन सब के बीच बस स्टैंड होने के बाद भी लोग तपती धूप और बारिश में सड़क किनारे ही बसों का इंतजार करने को मजबूर हैं. वहीं नगर पंचायत सीएमओ का कहना है कि जल्दी बसों का संचालन शुरू करने की ओर पहल की जा रही है.

Last Updated : Sep 20, 2020, 9:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details