सूरजपुर:डीवीएम इंटरनेशनल स्कूल में ऑनलाइन फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, कविता कंपटीशन और एकल डांस प्रतियोगिता आयोजित की गई. स्कूल के प्राचार्य रामकीशन यादव ने बताया कि इस कोरोना काल को बेहतर ढंग से जीने के लिए बच्चों को प्रेरित करना होगा. इस तरह की क्रियाकलाप से बच्चों में करोना का भय दूर होगा.
सूरजपुर: स्कूल में हुआ ऑनलाइन फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन - ऑनलाइन फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता सूरजपुर
सूरजपुर के एक निजी स्कूल में ऑनलाइन फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, कविता कंपटीशन और एकल डांस प्रतियोगिता आयोजित की गई. प्रतियोगिता में अनन्या केसरी ने पहला स्थान प्राप्त किया.
बच्चों के लिए एक्सक्लूसिव चैनल 'ईटीवी बाल भारत' कल से शुरू
प्राचार्य रामकिशन यादव ने आगे कहा कि हर विद्यार्थी एक जैसा नहीं होता. कोई विद्यार्थी अगर खेल में आगे है, ड्राइंग में आगे है, अदर एक्टिविटी में आगे है या किसी अन्य एक विषय में अव्वल है तो उस विद्यार्थी को उसी प्लेटफार्म को चुनना चाहिए. जिसमें वह हमेशा आगे रहता है. ऐसा करने से उस विद्यार्थी को बहुत आगे-जाने का अवसर मिलता है. प्रतियोगिता में अनन्या केसरी ने प्रथम, हराहिताराम ने दूसरा और रोशनी गुप्ता ने तीसरा सथान प्राप्त किया. ग्रुप दो में सोरया गुप्ता को प्रथम, कृष्ण कश्यप ने दूसरा और वंसिका सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया.