छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

प्रतापपुर : बच्चों का उत्साह कम न हो, स्वतंत्रता दिवस पर होंगे ऑनलाइन सांस्कृतिक कार्यक्रम - सूरजपुर न्यूज

स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों का उत्साह कम न हो इसके लिए माध्यमिक शाला सौंतार, संकुल-सेमरा कला के शिक्षक सेराजुल ने बच्चों के लिए ऑनलाइन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया है. इसमें भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया जाएगा.

Online cultural programs will be held on Independence Day in surajpur
ऑनलाइन सांस्कृतिक कार्यक्रम

By

Published : Aug 9, 2020, 1:13 PM IST

प्रतापपुर : स्वतंत्रता दिवस के दिन हर स्कूल, कॉलेज की ओर से समारोह का आयोजन किया जाता रहा है, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण इस साल किसी तरह का कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जा रहा है. इस वजह से छात्रों का उत्साह कम न हो, इसे देखते हुए प्रतापपुर विकासखंड की माध्यमिक शाला सौंतार में एक शिक्षक ने ऑनलाइन सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने का निर्णय लिया है. सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले बच्चे पुरस्कृत भी किए जाएंगे.

राखी


कोविड-19 के समय आज सभी विद्यालय बंद हैं और शासन के निर्देशानुसार ऑनलाइन क्लास का संचालन किया जा रहा है. माध्यमिक शाला सौंतार, संकुल सेमरा कला विकासखंड प्रतापपुर के शिक्षक सेराजुल हक ने बताया कि पिछले कई साल से विद्यालय में तरह-तरह को करिकुलर एक्टिविटीज की जाती हैं, जिसकी वजह से बच्चों को स्कूल से जोड़े रखने में सहायता मिलती है और विद्यार्थियों की क्षमताओं का विकास होने के साथ ही, उनकी कलाएं निखर कर सामने आती हैं.

स्कूल में तरह-तरह की प्रतियोगिताएं होती रही हैं, जैसे कुकिंग, मेहंदी डिजाइन, रंगोली, चोटी बनाओ प्रतियोगिता और जो बच्चों को सबसे ज्यादा पसंद आता है. स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम जिसके लिए बच्चे काफी उत्साहित रहते हैं. यहां के बच्चों की गतिविधियों को देखकर ही ऑनलाइन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

पढ़ें :LIVE : एक दिन में रिकॉर्ड 64,399 नए मामले, 861 लोगों की मौत


'रक्षाबंधन पर हुई राखी बनाओ प्रतियोगिता'
शिक्षक सेराजुल हक के प्रयासों से सौंतार के इस स्कूल के बच्चे हमेशा विभिन्न गतिविधियों में शामिल रहते हैं. जिनमे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में साथ अन्य रचनात्मक कार्य हैं. रक्षाबंधन त्योहार पर भी बच्चों ने अपनी कला को पेश किया. बच्चों ने आकर्षक राखियां बनाई. बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए स्वतंत्रता दिवस पर उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा.

दैनिक समाचार
'बच्चों में तनाव कम करने में होगा सहायक
'बीईओ प्रतापपुर जनार्दन सिंह ने कहा कि यह अच्छी सोच और पहल है. कोरोना के कारण सभी गतिविधियां ऑनलाइन हो रही हैं. बच्चे अपने घरों में हैं, जिस कारण उनमें तनाव भी बढ़ रहा है. पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियां संचालित होंगी तो बच्चों का मन लगेगा. जो उनमें तनाव कम करने का काम भी करेगा. हर साल स्वतंत्रता और गणतंत्र दिवस पर बच्चे उत्साह के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हैं. शिक्षक की इस पहल से उनमें उत्साह बना रहेगा. इस पहल के लिए शिक्षक बधाई के पात्र हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details