छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर की कुदरगढ़ धाम में देवी दर्शन के लिए की गई ऑनलाइन व्यवस्था - सूरजपुर न्यूज

लॉकडाउन के दौरान मंदिरों में श्रद्धालुओं के आने पर प्रतिबंध है. ऐसे में जिले के प्राचीन कुदरगढ़ धाम में भी श्रद्धालु पूजा-अर्चना नहीं कर सकेंगे. लेकिन जिला प्रशासन ने कुदरगढ़ धाम में माता के पूजा अर्चना की लाइव वीडियो के लिए ऑनलाइन लिंक जारी किया है.

goddess-in-kudargarh-dham-of-surajpur
देवी दर्शन के लिए की गई ऑनलाइन व्यवस्था

By

Published : Apr 13, 2021, 9:47 PM IST

सूरजपुर: चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो गई है. लेकिन सूरजपुर में लॉकडाउन भी लागू कर दिया गया है. लॉकडाउन के दौरान मंदिरों में श्रद्धालुओं के आने पर प्रतिबंध है. ऐसे में जिले के प्राचीन कुदरगढ़ धाम में भी श्रद्धालु पूजा-अर्चना नहीं कर सकेंगे. लेकिन जिला प्रशासन ने कुदरगढ़ धाम में माता के पूजा अर्चना की लाइव वीडियो के लिए ऑनलाइन लिंक जारी किया है. जिससे श्रद्धालु घरों पर ही माता के दर्शन कर सकेंगे.

देवी दर्शन के लिए की गई ऑनलाइन व्यवस्था

कुदरगढ़ धाम में ऑनलाइन पूजा

सूरजपुर जिले में आज सुबह 6 बजे से लेकर 23 अप्रैल सुबह 6 बजे तक के लिए जिले को कंटेन्मेंट बनाकर सख्त निर्देशों के साथ लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में प्रशासनिक अधिकारी भी लोगों से कोविड नियमों के पालन की अपील कर रहे हैं. कोरोना महामारी के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए शासन से प्राप्त निर्देषों के अनुसार कलेक्टर रणबीर शर्मा के चैत्र नवरात्र पर लगने वाले कुदरगढ़ धाम के प्रसिद्ध मेले को बंद करने का निर्णय लिया गया है.

मुक्तिधामों में 'मोक्ष' का इंतजार, सिंहदेव बोले- हालात चिंताजनक लेकिन कंट्रोल करेंगे

जिस पर श्रद्धालुओं से अपील भी की गई हैं कि वे घर पर रहकर ही पूजा-पाठ करें. जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके. कलेक्टर रणबीर शर्मा ने श्रद्धालुओं की अपार श्रद्धा और कुदरगढ़ धाम की प्रसिद्धता को देखते हुए ऑनलाईन माध्यम के जरिए चैत्र नवरात्र में लाईव आरती दिखाने का प्रबंध किया है. चैत्र नवरात्रि के अवसर पर रोज सुबह 7 बजे और शाम 6 बजे मां कुदरगढ़ी के लाईव दर्शन किये जा सकते हैं, इसके लिए श्रद्धालु इन लिंक का प्रयोग कर सकते हैं.

  • इंस्टाग्राम लिंक पर - https://www.instagram.com/kudargarhsurajpur
  • फेसबुक लिंक पर - https://www.facebook.com/kudargarhsurajpur
  • ट्विटर लिंक - https://twitter.com/kudargarh

ABOUT THE AUTHOR

...view details