छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर: कुदरगढ़ पुल पार करते वक्त नदी की धार में बहा बुजुर्ग, तलाश जारी - सूरजपुर न्यूज

सूरजपुर में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जोगीमारा और भूलनियां घाट स्थित गोखनयी नदी में 55 वर्षीय एक शख्स बह गया है. जिसकी तलाश की जा रही है.

Elder person swept away in river
नदी में बहा बुजुर्ग

By

Published : Jul 15, 2020, 10:59 PM IST

सूरजपुर:ओड़गी ब्लॉक मुख्यालय के कुदरगढ़ इलाके में तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. नदी नाले उफान पर है. वहीं जोगीमारा और भूलनियां घाट स्थित गोखनयी नदी में 55 वर्षीय एक शख्स बह गया है. जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत रामपुर का रहने वाला रामसुंदर पंडो शाम करीब 5 बजे जंगल से वापस अपने घर खेरवारीपारा लौट रहा था.

तेज बारिश के बीच जब बुजुर्ग जोगीमारा घाट स्थित नदी को पार कर रहा था, तभी नदी की तेज बहाव की चपेट में आ गया. घटना के दूसरे दिन परिजनों को कुछ दूरी पर झाड़ियों में फंसे उसके कपड़े मिले, लेकिन रामसुंदर पंडो का कहीं पता नहीं चला है. प्रशासनिक अमला परिजनों की मौजूदगी में स्थानीय तैराकों और गोताखोरों के माध्यम से अधेड़ की तलाश कर रही है, लेकिन अबतक रामसुंदर पंडो का कुछ पता नहीं चल पाया है.

पढ़ें-SPECIAL: छात्रों के परिजनों की मांग, कोरोना काल में न खोले जाएं स्कूल

मध्य प्रदेश पुलिस प्रशासन को दी सूचना

प्रशासन मुस्तैदी से रामसुंदर पंडो की तलाश कर रहा है. बताया जा रहा है कि तेज बहाव के कारण रामसुंदर पंडो या तो पत्थरों के बीच फंस गया होगा या फिर मध्य प्रदेश के किसी इलाके में चला गया होगा, क्योंकि यह नदी मध्य प्रदेश की ओर जाती है. पुलिस प्रशासन ने मध्य प्रदेश की पुलिस और जिला प्रशासन को भी इसकी सूचना दे दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details