सूरजपुर:जिले में कोरोना संक्रमण से 35 साल के व्यक्ति की मौत हो गई है. सूरजपुर में कोरोना संक्रमण से ये दूसरी मौत है. मरीज रायपुर के एम्स अस्पताल में भर्ती था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सूरजुपर में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 84 हो गई है.
पढ़ें- सूरजपुर: 11 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, लोगों में दहशत
सूरजपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. पिछले एक सप्ताह में 12 से ज्यादा कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. जिले के विश्रामपुर के रहने वाले 35 वर्षीय युवक को तेज बुखार था, जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट कराकर मरीज को कोविड 19 अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मरीज की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन उसकी हालत में कोई सुधार नहीं आया था. इसके बाद मरीज को रायपुर AIIMS रेफर कर दिया गया था, जहां जांच के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.