सूरजपुर:भटगांव थाना क्षेत्र में बीती रात एक कार और बाइक की टक्कर हो गई थी. जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घायल फुलसिंह को SECL हॉस्पिटल में एडमिट कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
बताया जा रहा है, अंबिकापुर-बनारस मार्ग के जरही पेट्रोल पंप के पास SECL वर्कर फुलसिंह अपनी बाइक से घर की ओर जा रहा था. इसी बीच रायगढ़ से बनारस जा रही एक कार के साथ बाइक की टक्कर हो गई. इस सड़क हादसे में बाइक सवार फुलसिंह गंभीर रूप से घायल हो गया था.
पढ़ें :कोरिया में हादसों का दिन, एक साथ हुए तीन सड़क हादसे, कई लोग घायल
छत्तीसगढ़ में पिछले 1 महीने में हुए सड़क हादसे
- 13 अगस्त को कोंडागांव के केशकाल के NH-30 पर दो गाड़ियों के बीच टक्कर, हादसे में तीन युवकों की मौत
- 12 अगस्त को कोरबा में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत
- 10 अगस्त को रायपुर में एक ट्रक ने सफाई कर्मचारी को मारी टक्कर, हादसे में सफाईकर्मी की मौत
- 9 अगस्त को महासमुंद के NH-53 पर खड़े एक ट्रक से एक वाहन की टक्कर, हादसे में 4 लोगों की मौत, 5 लोग गंभीर रूप से घायल
- 7 अगस्त को धमतरी में मजदूरों से भरी एक बस संबलपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 2 लोगों गंभीर रूप से घायल
भारत में सड़क दुर्घटना के आंकड़े
- हर साल सड़क दुर्घटना में 3% का इजाफा होता है
- 78% लोग 20 से 40 साल की उम्र के होते हैं
- हर साल 5 लाख लोग सड़क हादसे के शिकार हो रहे हैं
- करीब 1 लाख 10 हजार लोगों की मौत हो जाती है