छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, कोरोना संदिग्ध के घर में नहीं चिपकाया नोटिस

सूरजपुर में कोरोना का एक और केस सामने आया है. बता दें कि जिले में 26 वर्षीय युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, जिसे कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसी बीच सूरजपुर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है.

1 more corona positive patient found in Surajpur
सूरजपुर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही

By

Published : Jul 9, 2020, 7:14 PM IST

Updated : Jul 9, 2020, 8:01 PM IST

सूरजपुर :जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन से लेकर अनलॉक तक प्रशासन की ओर से कई तरह के एहतियात बरते गए हैं. हालांकि जिले में प्रवासी मजदूरों के लौटने के सिलसिले के दौरान कोरोना के केस तेजी से बढ़े थे, जिनमें से कई लोग इलाज से ठीक हो गए. इसी बीच एक बार फिर कोरोना ने सूरजपुर जिला मुख्यालय में दस्तक दे दी है, लेकिन इस बार कोरोना के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही भी सामने आई है.

सूरजपुर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही

भैयाथान रोड स्थित सेंट्रल बैंक के पीछे बने मकान में रहने वाली 26 वर्षीय युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. बता दें कि, कोरोना पॉजिटिव पाई गई युवती मेडिकल स्टूडेंट है, जो कुछ दिन पहले ही किर्गिस्तान से लौटी थी. किर्गिस्तान से लौटने के बाद युवती को स्वास्थ्य विभाग की ओर से आनंद रैंडम में पेड क्वॉरेंटाइन किया गया था, जिसके सैंपल को जांच के लिए एम्स भेजा गया था. सूरजपुर CMHO आर. एस. सिंह के मुताबिक युवती की पहली जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, जिसके 3 दिनों बाद युवती को 1 जुलाई से होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया था. वहीं 9 दिन बाद यानी गुरुवार को युवती का जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया है, जिसने स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही को सामने ला दिया था.

स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही

जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग ने युवती को घर पर होम क्वॉरेंटाइन करने के बाद लापरवाही करते हुए कोई भी दस्तावेज घर के बाहर नहीं चिपकाया गया था, जिसकी वजह से आम लोगों का घर में आना जाना लगा हुआ था. वहीं गुरुवार को युवती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम उसके घर पहुंची, जहां युवती को एंबुलेंस में बैठाकर जिला कोविड-19 अस्पताल रवाना कर दिया गया. सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी लगते ही पूरे शहर वासियों में हड़कंप मच गया है. वहीं कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद हरकत में आए प्रशासन ने पूरे इलाके को सील कर दिया है.

सूरजपुर में अब तक कोरोना के 30 पॉजिटिव मरीज

बता दें कि सूरजपुर में अब तक कोरोना के 30 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई है, जिनमें से 25 मरीजों को पूरी तरह ठीक किया जा चुका है. वहीं बुधवार और गुरुवार को मिले नए पॉजिटिव मरीजों के बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या 5 हो गई है, जिनका इलाज अभी जारी है.

पढ़ें:COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कोरोना से एक और मौत, मृतकों की संख्या पहुंची 15

छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस तेजी से बढ़ता ही जा रहा है. प्रदेश में अब तक कोरोना के 3490 से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 2830 से ज्यादा लोगों को पूरी तरह ठीक किया जा चुका है. वहीं बुधवार और गुरुवार को मिले नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बाद एक्टिव केसों की संख्या 670 से ज्यादा हो गई है, जिनका इलाज प्रदेश के अलग-अलग कोविड अस्पताल में जारी है. वहीं कोरोना से छत्तीसगढ़ में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है.

Last Updated : Jul 9, 2020, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details