छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर में मिला एक और कोरोना मरीज, दिल्ली से लौटा था वापस - छत्तीसगढ़ में कोरोना केस

सूरजपुर में एक और कोरोना मरीज मिलने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है. इसके बाद से जिले में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 16 हो गया है. इनमें 7 मरीजों का इलाज जारी है.

quarantine centre
बसदई क्वॉरेंटाइन सेंटर

By

Published : Jun 17, 2020, 3:36 PM IST

सूरजपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. जिले में एक बार फिर कोरोना मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. संक्रमित मरीज दिल्ली से वापस लौटा था. वह दिल्ली के एक बैंक में गार्ड का काम करता था. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इस खबर की पुष्टि की है. इसके पहले रामानुज नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक गर्भवती महिला भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी.

सूरजपुर में मिला एक और कोरोना केस

देशभर में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं छत्तीसगढ़ में भी हालात ठीक नजर नहीं आ रहे हैं. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 1 हजार 750 के करीब पहुंच चुकी है. जिला स्वास्थ्य अधिकारी आर.एस सिंह ने बताया कि दिल्ली से सूरजपुर लौटा 38 साल का व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. दिल्ली से लौटने के बाद उसे बसदई क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. उस व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एहतियात बरतते हुए बसदई क्वॉरेंटाइन सेंटर को सील कर दिया गया है.

कोरोना संक्रमित पाए गए युवक को सूरजपुर के कोविड 19 अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं बसदई क्वॉरेंटाइन सेंटर में संक्रमित मरीज से संपर्क में आए लोगों की भी जांच की जा रही है. बता दें, सरगुजा संभाग में सबसे पहले सूरजपुर के जजावल स्थित राहत कैंप में कोरोना पॉजिटिव मिलने की पुष्टि हुई थी. जिले में अब तक 16 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. इनमें से 9 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, वहीं सूरजपुर में अब एक्टिवस मरीजों की संख्या 7 हो गई है.

पढ़ें- सूरजपुर में गर्भवती महिला पाई गई कोरोना पॉजिटिव, मुंबई से लौटी थी महिला

रामानुज नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ट्रांजिट हॉस्टल परिसर में गर्भवती महिलाओं के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. जहां जांच के बाद एक गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. जिला स्वास्थ्य अधिकारी आर्यन सिंह ने बताया कि एक गर्भवती महिला के कोरोना पॉजिटिव होने का मामला सामने आया है. गर्भवती महिला सूरजपुर विकासखंड के गजाधरपुर गांव की रहने वाली है. महिला मुंबई से वापस आई थी, जिसे रामानुज नगर के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. यहां जांच में महिला के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details