सूरजपुर:जिले में एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. गुरुवार को एक युवती विदेश से पढ़ाई कर वापस आई थी, जिसकी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद इलाके को सील कर दिया गया है. साथ ही इलाके में किसी भी व्यक्ति का आना जाना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है.
विदेश से पढ़ाई कर वापस लौटी युवती कोरोना पॉजिटिव बरसात में बढ़ जाता है बीमारियों का खतरा, कोरोना संक्रमण के दौर में ज्यादा सावधानी की जरूरत
युवती 27 जून को विदेश से सूरजपुर आई हुई थी, जिसके बाद उसके कोरोना सैंपल लेकर होम क्वॉरेंटाइन किया गया था. इसके साथ ही युवती को घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी गई थी.
SPECIAL: मौतों के आंकड़े कम, स्वस्थ हो रहे मरीज, इस तरह कोरोना से लड़ रहा छत्तीसगढ़
घरों से बाहर नहीं निकलने की लोगों को हिदायत
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक युवती से विभाग लगातार संपर्क में था. साथ ही युवती को दिशा निर्देश दिया जा रहा था. इसी बीच 9 जुलाई को युवती की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. इलाके को स्वास्थ्य विभाग ने सील कर दिया है. साथ ही लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी जा रही है, जिससे लोगों को कोरोना से बचाया जा सके.
SPECIAL: कोरोना काल में स्वास्थ्यकर्मियों की कमी से जूझ रहा छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग
सूरजपुर में अब तक कोरोना 31 मरीज मिल चुके
बता दें कि, जिले में कोरोना के कुल 31 मरीज मिल चुके हैं. जिसमें से 7 कोरोना मरीजों का सूरजपुर कोविड-19 अस्पताल में जारी है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक स्वस्थ होने के बाद सभी मरीजों को जल्द डिस्चार्ज किया जा सकता है.