सूरजपुर: जिले में सड़क हादसे रुकने नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन बड़ी घटनाएं हो रही हैं. जानकारी के मुताबिक डांड़करवा घुटरापारा के रहने वाले जयसिंह अपने 2 बहनों के साथ 11 नंबर रोड की ओर जा रहे थे. इसी दौरान डांड़करवा के बड़का नदी के घाट के पास विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर से बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई.
हादसे में बाइक सवार युवक जयसिंह ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. जबकि उसके साथ बैठी दो बहनें गंभीर रूप से घायल हो गई, जिन्हें इलाज के लिए अंबिकापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही रेंवटी पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. वहीं हादसे की खबर मिलते ही गांव में मातम पसर हुआ है.
पढ़ें:बेमेतरा: अतरिया रोड पर खड़े ट्रक से टकराई कार, ड्राइवर की मौके पर ही मौत