सुरजपुर: आज पूरा देश बाल दिवस मना रहा है. यह बाल दिवस सूरजपुर के बच्चों के लिए खास रहा. दरअसल अमृत महोत्सव के अंतिम दिन और बाल दिवस के उपलक्ष्य में जिला मजिस्ट्रेट हेमंत सराफा ने बच्चों के बाल दिवस को यादगार बनाने के लिए एक क्रम का आयोजन किया. जिसने बच्चों को कानून की जानकारी दी गई.
सूरजपुर में बाल दिवस के मौके पर एक दिन की जज बनी छात्रा - सूरजपुर में बाल दिवस
अमृत महोत्सव के अंतिम दिन और बाल दिवस के उपलक्ष्य में जिला मजिस्ट्रेट हेमंत सराफा ने बच्चों के बाल दिवस को यादगार बनाने के लिए एक क्रम का आयोजन किया. जिसने बच्चों को कानून की जानकारी दी गई.
बाल दिवस पर एक दिन की जज बनी छात्रा
Baalveer: जाबांज जाह्नवी ने कैसे बचाई बिजली के तार में फंसे भाई की जान
इस दौरान बच्चों ने रैली निकालकर आम लोगों को जागरूक करने का भी प्रयास किया. उसके बाद सभी बच्चों को जिला सत्र न्यायालय घुमाया गया और उसमें एक बच्ची को 1 दिन का जज बनाया गया. साथ ही बच्चों को यह सीख दी गई कि सभी को कानून का पालन करना चाहिए और हमेशा अन्याय के लिए लड़ना चाहिए. इस कार्यक्रम के बाद बच्चे भी काफी उत्साहित दिखे. उनके लिए यह बाल दिवस एक यादगार दिन बन गया.
Last Updated : Nov 14, 2021, 1:25 PM IST