सूरजपुरः जिले में हाथियों का आतंक जारी है. आज 40 हाथियों के दल ने एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया. हाथियों की आक्रामकता (elephant aggression) का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मृत का शव कई टुकड़ों में मिला है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल (panic atmosphere) है.
सूरजपुर में हाथियों के हमले में एक की मौत प्रतापपुर वन परिक्षेत्र (Pratappur Forest Zone) के सोनगरा इलाके में पिछले कई दिनों से 40 हाथियों का दल विचरण कर रहा है. आज सुबह जब ग्रामीण जंगल की ओर जा रहे थे तब उनकी नजर मृत व्यक्ति पर पड़ी और उन्होंने स्थानीय भटगांव पुलिस थाने में इसकी सूचना दी.
कोरिया में मादा भालू के काटने से वन सुरक्षा कर्मी घायल
इलाके में दहशत का माहौल
जानकारी मिलने के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है. ग्रामीणों के अनुसार यह व्यक्ति मानसिक रूप से कमजोर था और पिछले कुछ दिनों से इस इलाके में देखा जा रहा था. फिलहाल, पुलिस और वन विभाग की तरफ से शव का पोस्टमार्टम कर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है. जहां एक ओर वन विभाग लगातार हाथियों की निगरानी और जन जागरूकता अभियान चलाने का दावा कर रहा है, वहीं ग्रामीण लगातार हाथियों के आतंक से दहशत में जी रहे हैं.