छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर में हाथी ने ली बुजुर्ग की जान, दहशत में ग्रामीण - हाथियों का दल

छत्तीसगढ़ में हाथियों का आतंक थमता नजर नहीं आ रहा है. old woman died trying to escape from elephant सूरजपुर के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के गौरा गांव में हाथी ने एक 65 वर्षीय वृद्ध महिला को कुचल कर मार डाला. surajpur elephant terror बीते दस दिनों से 35 हाथियों का दल इलाके में घूम रहा है. इस घटना के बाद से गांववालों के साथ ही आस पास के लोगों में दहशत हैं.

old woman died trying to escape from elephant
सूरजपुर में हाथियों का आतंक

By

Published : Jan 5, 2023, 7:02 PM IST

हाथी के हमले से दहशत में ग्रामीण

सूरजपुर: 65 वर्षीय महिला बारातो मरकाम गुरूवार सुबह अपने घर से जैसे ही बाहर निकली, बाहर खड़े हाथी ने उस पर हमला कर दिया. old woman died trying to escape from elephant इस दौरान बुजुर्ग महिला ने बचने के लिए घर के अन्दर घुसने का प्रयास किया, लेकिन हाथी ने बुजुर्ग को बरामदे में कुचल दिया. surajpur elephant terror जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. elephant in surajpur सूचना मिलने पर वन अमला मौके पर पहुंचा और परिजनों को मुआवजा देने की कार्रवाई में जुट गया.

35 हाथियों का दल इलाके में घूम रहा: बीते दस दिनों से 35 हाथियों का दल इलाके में घूम रहा है, जिससे आस पास के गांववाले सहमें हुए हैं. दहशत ऐसा है कि लोग रोजमर्रा के काम भी नहीं कर पा रहे हैं. हांलाकि वन अमला हाथियों पर निगरानी रखते हुए सड़कों से सायरन बजाकर सूचित करते हैं. लेकिन ग्रामीणों के बीच मुनादी की पहल नहीं की जा रही. जानकारी के अभाव में लोग अपने घरों में ही दुबके रहने को मजबूर हैं.

हाथियों से दूरी बनाकर रखने की अपील: क्षेत्र में तीन हाथियों का दल मौजूद है, जिसने ग्रामीणों की चिंता बढ़ा दी है. वन विभाग के पास ग्रामीणों के सवाल का कोई जवाब नहीं है, क्योंकि वन अमला केवल निगरानी रख रहा है. हाथियों को खदेड़ने या नजदीक जाने पर सख्त मनाही है. वनकर्मी इसका पालन करने की अपील कर रहे हैं, लेकिन ग्रामीणों को हाथियों से दूरी बनाए रखने के लिए समझाने में विफल नजर आ रहे हैं. वहीं वन विभाग के कार्यशैली से गांववाले गुस्से में हैं.

यह भी पढ़ें:Mungeli news :लोरमी में हाथियों का आतंक, गर्भवती महिला की मौत


लोरमी में हाथियों का आतंक से महिला की मौत:अचानकमार टाइगर रिजर्व के ग्राम मंजूरहा के गांव बिसौनी में हाथियों ने धावा बोला दिया. हाथियों के हमले की भनक लगते ही कच्चे मकानों में सो रहे ग्रामीण भागने लगे. इसी दौरान हाथियों के आने की खबर सुनते ही बैगा परिवार का युवक और उसकी गर्भवती पत्नी जान बचाने के लिए घर से बाहर भागने लगे. 25 वर्षीय महिला राजकुमारी बैगा का पैर अचानक साड़ी में फंस गया. जिससे वो जमीन पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. साथ ही दो अन्य घायलों को भी लोरमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details